Breaking Newsदेश -विदेश

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले BJP संसदीय दल की बैठक जारी…

दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज से लोकसभा में चर्चा होगी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव को पेश किया है। उधर, सदन में रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के दफ्तर में एक बैठक बुलाई है।

 

एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि चर्चा के लिए 12 घंटे का समय तय किया गया है। बीजेपी को चर्चा में भाग लेने के लिए लगभग सात घंटे का समय मिलेगा। कांग्रेस पार्टी के लिए लगभग एक घंटा 15 मिनट का समय आवंटित किया गया है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, जेडीयू, बीजेडी, बीएसपी, बीआरएस और एलजेपी को कुल 2 घंटे का समय दिया गया है। पीएम मोदी 10 अगस्त को इस पर जवाब दे सकते हैं।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471