ट्रेन के अंदर सिगरेट पीती हुई दिखी लड़कियां, यात्री ने Video बनाकर कर दिया पोस्ट और फिर » द खबरीलाल                  
क्राइम वायरल

ट्रेन के अंदर सिगरेट पीती हुई दिखी लड़कियां, यात्री ने Video बनाकर कर दिया पोस्ट और फिर

एक यात्री ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें यह दावा किया गया कि एक महिला ट्रेन के अंदर मारिजुआना और सिगरेट पी रही थी. टाटानगर से कटिहार जाने वाले यात्री ने इस बात की नाराजगी व्यक्त की. यात्री ने एक ट्वीट में कहा, “महिला आसनसोल में ट्रेन में सवार हुई और पूरी रात मारिजुआना और सिगरेट पीते हुए बिताई.” उनके ट्वीट के जवाब में रेलवे सर्विस ने यात्रा के बारे में और जानकारी मांगी.

शिकायत के बाद रेलवे ने किया ये ट्वीट
रेलवे सेवा ने उनकी असुविधा का जवाब दिया और कहा, “सर, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/ट्रेन नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से शेयर करें. आप सीधे http://railmadad.indianrailways.gov.in पर भी अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हैं या शीघ्र निवारण के लिए 139 डायल कर सकते हैं.”

ट्रेनों में धूम्रपान के पीछे कानून
अगर आप ट्रेन में धूम्रपान कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि न सिर्फ फाइन वसूला जाएगा बल्कि जेल जाने तक की भी नौबत आ सकती है. भारतीय रेलवे ट्रेनों में धूम्रपान करते पकड़े गए यात्रियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने पर विचार कर रहा है, जिसमें उन्हें गिरफ्तार करना भी शामिल है. रेलवे अधिनियम की धारा 167 निर्दिष्ट करती है कि सह-यात्री के निषेध या आपत्ति के बावजूद डिब्बे में धूम्रपान करते पाए जाने पर ₹100 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.