वायरल

महिलाओं में पहले ही नजर आ जाते हैं हार्ट अटैक के ये लक्षण! ध्यान रखें चेतावनी

हार्ट अटैक (दिल का दौरा) आज के समय में काफी कॉमन हो गया है. कम उम्र के लोगों में भी हार्ट अटैक की समस्या देखी जा रही है. हार्ट अटैक का कारण गलत खानपान, सुस्त लाइफस्टाइल, फिजिकल एक्टिविटी की कमी आदि हो सकता है. हार्ट अटैक के दौरान, हार्ट की धमनियों में खून का थक्का जम जाता है और ब्लड फ्लो अचानक से रुक जाता है. जिसके कारण हार्ट मसल्स कमजोर होने लगते हैं और मसल्स धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते हैं. इसे तकनीकी रूप से मायोकार्डियल इंफार्क्शन (Myocardial infarction) कहा जाता है, जिसका मतलब हार्ट मसल्स का मर जाना होता है.

ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के मुताबिक, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कुछ असामान्य लक्षण नजर आते हैं जो उनमें हार्ट अटैक का संकेत हो सकते हैं. इसलिए एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर महिलाओं को इन लक्षणों को ध्यान रखना चाहिए ताकि आने वाले समय में जान के खतरे से बचा जा सके. तो आइए अब महिलाओं में हार्ट अटैक के कौन से शुरुआती लक्षण हो सकते हैं इस बारे में जान लीजिए.

पाचन संबंधी समस्याएं (Digestive issues)
द मिरर के मुताबिक, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल में पब्लिश एक रिसर्च में बताया गया है पुरुषों और महिलाओं में दिल के दौरे का मुख्य लक्षण मतली भी हो सकता है. रिसर्च में पाया गया कि जिन महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं उमें से 34 महिलाओं को मतली को अनुभव होता है. वहीं महिलाओं की तुलना में पुरुषों को 22 प्रतिशत को मतली का अनुभव हुआ था. हार्ट प्रॉब्लम के लिए चेतावनी लक्षणों में जबड़ा, गर्दन, पीठ, हाथ या कंधे में दर्द भी है.

हाथों में झुनझुनी (Tingling sensation in the arms)
हाथों में झुनझुनी या सुन्नता होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि बहुत देर तक गलत स्थिति में सोना या हाथों का अधिक प्रयोग होना. रिसर्च के मुताबिक, एक या दोनों हाथों में अचानक सुन्नता महसूस होना दिल का दौरा, स्ट्रोक या का संकेत हो सकता है. हालांकि गठिया जैसी स्थितियां भी बाहों में सुन्नता का कारण बन सकती हैं लेकिन दिल की समस्या को देखना पहला काम है.

अन्य लक्षण (Other symptoms)
ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन महिलाओं में दिल के दौरे के लिए अन्य चेतावनी संकेत भी बताता है. वह कहता है कि अगर महिलाओं में अगर यह संकेत दिखें तो तुरंत एक्सपर्ट से मिलना चाहिए. इन चेतावनी संकेतों में छाती में दर्द, बेचैनी, छाती में दबाव, जकड़न शामिल हैं.

– हार्ट अटैक का लक्षण यह भी हो सकता है कि आप बीमार हो सकते हैं. हल्का सिरदर्द हो सकता है या सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है.
– खांसी अधिक चल सकती है.
– पैनिक अटैक की तरह घबराहट महसूस हो सकती है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471