छत्तीसगढ़

हाईवे पर सेफ हाउस,24 घंटे निशुल्क मदद… सभी ​​​​​​​धर्मों के लोगों का इस सुविधा में सहयोग…

हाईवे पर एक्सीडेंट या किसी मुश्किल परिस्थिति में मदद मुश्किल से ही मिल पाती है। छत्तीसगढ़ में ऐसी ही कठिन परिस्थिति में मदद के लिए रायपुर-धमतरी हाईवे पर एक सेफ हाउस बनाया जा रहा है, जहां किसी भी तरह की समस्या होने पर मदद मिल सकेगी।

यही नहीं, यहां पर लोगों को 24 घंटे गर्म खाना और सारी सुविधाएं मुफ्त में मिलेगी। एक्सीडेंट या किसी आपात परिस्थिति में हाउस में तैनात लोग मदद करेंगे। मौके पर ही पुलिस और एंबुलेंस को भी बुलाया जा सकेगा।

इसके अलावा रात को सफर न करने के इच्छुक लोग सेफ हाउस में ठहर सकेंगे। सेफ हाउस का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है। जल्द ही बाकी काम भी पूरा जाएगा। दो से तीन महीने में इसे शुरू कर दिया जाएगा।

शुभारंभ के मौके पर सभी धर्मों के संतों को आमंत्रित किया जाएगा। रायपुर के एडवोकेट और नेशनल व छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के पूर्व पदाधिकारी सैय्यद फैसल रिजवी पिता की याद में इसे बनवा रहे हैं। यह जमीन उनके दादा ने खरीदी थी। कुछ देशों की यात्रा के दौरान उन्हें इसे बनाने का विचार आया।

इस काम में कई धर्म के लोग भी उनका साथ दे रहे हैं। सिख, ईसाई और सतनामी समाज के लोगों ने इस सुविधा को संचालित करने के लिए हर तरह की मदद का वादा किया है। सेफ हाउस में दो से तीन कर्मचारियों को उनके परिवार के साथ रखा जाएगा।

अलग से कमरे बनाए जाएंगे। यहां डीप फ्रिज के साथ ही किचन का हर तरह का सामान रहेगा। रोजाना आने वाले लोगों की संख्या के अनुसार हाफ कुकिंग यानी ऐसा खाना तैयार रखा जाएगा जिसे तुरंत बनाया जा सके। अनाज, गेहूं, सब्जियां रिजवी परिवार के फार्म हाउस से लाई जाएंगी। इसके अलावा कर्मचारियों की सैलरी और बाकी के खर्चे के लिए सेफ हाउस के सामने तीन दुकानें बनाई जाएंगी।

इन दुकानों से मिलने वाले किराये से उनका खर्चा चलाया जाएगा। इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों, कारोबारियों और उद्योगपतियों ने भी इस काम के लिए मदद करने का भरोसा दिलाया है। सेफ हाउस में लैंडलाइन, मोबाइल और वाई-फाई की भी सुविधा होगी। रिजवी परिवार का दावा है कि किसी भी परिस्थिति में आर्थिक तंगी की वजह से यह काम बंद नहीं किया जाएगा। बाहरी मदद नहीं मिली तो परिवार के सदस्य मिलकर इस सेफ हाउस का संचालन करेंगे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471