Breaking Newsछत्तीसगढ़
बिलासपुर में सडक़ हादसा, बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

बिलासपुर। शहर से लगे सकरी में कानन पेंडारी मोड़ डेंटल कॉलेज के सामने एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से ठोकर मार दी। घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था। जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सकरी थाने के नजदीक ही घटना होने की वजह से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
आसपास के लोगों ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए विरोध जताने का प्रयास किया पर पुलिस की मौजूदगी और सजगता से कोई अप्रिय स्थिति नहीं बन सकी। पुलिस ने पति -पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मृतकों के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
यहाँ भी देखे : बेमेतरा में अनियंत्रित ट्रेक्टर पलटी, एक की मौत, 30 घायल