छत्तीसगढ़सियासत

Highcourt छत्तीसगढ़… पीआर रामचंद्र होंगे नए चीफ जस्टिस…आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 13वें चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन। सीजेआई रंजन गोगोई ने उनका स्थानांतरा आदेश जारी कर दिया है।



WP-GROUP

लोकपाल सदस्य बनने के बाद चीफ जस्टिस रहे अजय कुमार त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद जस्टि प्रशांत कुमार मिश्रा कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। वर्तमान में श्री मेनन केरल उच्च न्यायालय के सीनियर जस्टिस के रूप में पदस्थ थे। वे छत्तीसगढ़ के 13वें चीफ जस्टिस होंगे।

यह भी देखें : 

नक्सली घटना के बाद दहशत में बस्तर के ग्रामीण…मतदान पर पड़ सकता है असर…मतदान दलों में भी खौफ…

Back to top button
close