ट्रेंडिंगव्यापार

म्यूचुअल फंड में अब जल्दी निकाल सकेंगे निवेश की रकम, दो दिन में मिल जाएगा पैसा

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि अब आप निवेश वाली रकम और पहले निकाल सकेंगे. यूनिट बेचने के दो दिन बाद ही आपका पैसा आ जाएगा. कंपनियां एक फरवरी यानी बुधवार से इक्विटी योजनाओं के निवेशकों के यूनिट भुनाने के बाद भुगतान सौदा होने के दो दिन के भीतर (टी प्लस 2) ही करेंगी. फिलहाल, म्युचुअल फंड इकाइयां निवेशकों को उनके बैंक खाते में पैसा यूनिट भुनाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन दिन के भीतर भेजती हैं.

बता दें कि यह कदम शेयर बाजार में कारोबार होने के एक दिन के भीतर निपटान व्यवस्था के अनुरूप है, इससे म्युचुअल फंड निवेशकों को बड़ा लाभ होगा. मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मुख्य कारोबार अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने इस पहल को सकारात्मक बताते हुए कहा कि इससे निवेशकों को तेजी से नकदी उपलब्ध कराया जाएगा और वे उसका उपयोग फिर से निवेश करने या समयद्धब तरीके से बाध्यताओं को पूरा करने में कर सकेंगे.

घरेलू शेयर बाजार में 27 जनवरी से बाजार में सौदों का निपटान अब कारोबार के बाद एक दिन के भीतर (टी प्लस 1) ही हो रहा है. इससे निपटान में लगने वाला समय एक दिन कम हो गया है और शेयर बिक्री से प्राप्त होने वाली राशि निवेशकों के पास जल्दी आ जाएगी.

दो दिन के भीतर भुगतान की व्यवस्था होगी लागू
म्यूचुअल फंड निकाय ‘एसोसएिशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया’ (एम्फी) ने एक बयान में कहा कि इस व्यवस्था का लाभ म्यूचुअल फंड निवेशकों को देने के लिये यह निर्णय किया गया है कि सभी संपत्ति प्रबंधन कंपनियां एक फरवरी से इक्विटी योजनाओं में यूनिट भुनाने के बाद दो दिन के भीतर भुगतान की व्यवस्था लागू करेंगी.

Back to top button
close