छत्तीसगढ़

चक्रवात ‘ताउ-ते’ का असर! आकाशीय बिजली से एक की मौत, 9 लोग घायल… अस्पताल मिलने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक कमरो…

कोरिया। कोरिया जिले में भी चक्रवात ताउ-ते का असर दिखाई दिया। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई आकाशीय बिजली ​गिरने से घटनाएं भी हुईं । मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में नौ लोग आए हैं, कई लोगों के घरों को भारी नुकसान भी हुआ है।

मनेन्द्रगढ़ से लगे भौता गांव में आकाशीय बिजली के कारण जंगल में काम कर रहे पांच युवक घायल हुए हैं, घायलों को हॉस्पिटल लाया गया जहा इलाज चल रहा है । वहीं बेलबहरा इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है, तीन लोग हुए घायल हुए, ये ग्रामीण जंगल में लकड़ी लेने गए थे।

घायलों से मिलने इलाके के विधायक गुलाब कमरो अस्पताल पहुँचे और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को समुचित इलाज करने के निर्देश दिये । बता दें कि इसके पहले केल्हारी इलाके में बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो चुकी है।

Back to top button
close