क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : घर में ताला लगाकर इलाहाबाद गई महिला के मकान में चोरों का धावा… 7 लाख के जेवर चोरी…

रायपुर। राजधानी में लगातार चोर सूने मकानों का ताला तोडक़र चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं फिर एक बार चोर सूने मकान के खिडक़ी का राड को तोडक़र कमरे के अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रुपये को किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर डीडी नगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पार्थिव प्रोविन्स सरोना निवासी प्रगति भट्टाचार्य 54 वर्ष पति स्व. मृनमय भट्टाचार्य ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थियां मकान नबंर पी.पी-03 मे अकेली रहती है। 18 फरवरी को इलाहाबाद बनारस गई थी।
WP-GROUP

25 फरवरी को दोपहर करीबन 2.00 बजे वापस घर आकर देखी तो घर की खिडकी का राड टुटा हुआ था और स्लाईडर का लाक खुला हुआ था। घर में सामान बिखरे पड़े थे। सभी कमरों की आलमारी खुली थी।



चेक करने पर घर के आलमारीयों में रखा 20 तोले का सोने का केटबरी, सोने की 3 तोले का कड़ा, सोने की 1 तोले का हार, सोने की 2 तोले का चैन तीन लरवाली, 1 डायमण्ड लकेट ओम वाला, 5 नग सोने की अंगुठी, 1 तोले का सोने का जेन्टस ब्रेसलेट, 02 नग सोने की लेडिस ब्रेसलेट 1-1 तोले का, 4 नग सोने की कान की बाली, 8 ग्राम सोने का छुमका, 01 नग डायमण्ड पेन्डेंट , 02नग सफेद कड़ा सोना लगा हुआ, 02 नग लाल कड़ा सोना लगा हुआ, 20 नग चांदी के सिक्के जुमला कीमती करीबन 7,50,000/- रुपए का जेवर किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457 380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

(महत्वपूर्ण) छत्तीसगढ़ : बैंक से जुड़े कार्य तत्काल ही निपटा लें…क्योंकि अगले महीने लगातार 8 दिन तक बंद रहेंगे बैंक…

Back to top button
close