छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

(महत्वपूर्ण) छत्तीसगढ़ : बैंक से जुड़े कार्य तत्काल ही निपटा लें…क्योंकि अगले महीने लगातार 8 दिन तक बंद रहेंगे बैंक…

रायपुर। मार्च माह दूसरे सप्ताह में यदि बैंक से संबंधित कोई काम हो तो उसे प्रथम सप्ताह में ही निपटा लेना सही होगा। क्योंकि मार्च माह के दूसरे सप्ताह में बैंक लगातार बंद रह सकते हैं।

बैंक से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मार्च माह में 08 मार्च से लेकर 15 मार्च तक कामकाज लगभग ठप रहेगा। इसका प्रमुख कारण है कि 08 मार्च को रविवार का अवकाश है। इसके बाद 09 मार्च को होलिका दहन और 10 मार्च को होली पर्व का अवकाश है।



होली की खुमारी उतरी भी नहीं होगी कि 11 मार्च से 13 मार्च तक सरकारी बैंकों की यूनियन बैंक एंप्लॉयी फेडरेशन आफ इंडिया और ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी एसोसिएशन अपनी मांगों को लकर देशव्यापी हड़ताल करने वाली है।

इस हड़ताल के चलते 11 से 13 मार्च तक अधिकांश बंैकों में कामकाज ठप रहने वाला है। इसके बाद 14 और 15 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और रविवार है। लिहाजा इन दो दिनों में भी बैंक में कोई कामकाज नहीं हो सकता। ऐसे में वित्तीय लेनदेन काफी हद तक प्रभावित हो सकता है।
WP-GROUP

खासकर धनादेश से भुगतान करने अथवा पाने वाले वर्गों के साथ ही व्यापारी वर्गों और वित्तीय लेनदेन करने वाली संस्थानों को काफी अधिक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

इसी तरह आमजनों को भी बैंक बंद रहने अथवा बैंकिंग कार्य न होने से कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा बैंक से संबंधित सभी काम मार्च माह के प्रथम सप्ताह में ही निपटाना सही होगा। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में भूपेश बघेल को देख खुश हुए नवदम्पति… हर कोई लेना चाहता था सेल्फी…सीएम ने किसी को नहीं किया निराश…और…

Back to top button
close