20 साल पहले इस एक्ट्रेस ने कहा था-'सेक्स बिकता है या Shah Rukh Khan', अब पठान की सक्सेस पर बोलीं-ये आज भी सच है » द खबरीलाल                  
मनोरंजन वायरल

20 साल पहले इस एक्ट्रेस ने कहा था-‘सेक्स बिकता है या Shah Rukh Khan’, अब पठान की सक्सेस पर बोलीं-ये आज भी सच है

शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पोंस देखने को मिल रहा है. फिल्म ने कमाई के नए रिकार्ड्स बना दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पठान ने महज 4 दिनों में 429 करोड़ रुपए (वर्ल्डवाइड कलेक्शन) की कमाई की है. यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान की बादशाहत कायम है. इस बीच जहां सोशल मीडिया पर ‘पठान’ और किंग खान लगातार ट्रेंड हो रहे हैं वहीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी शाहरुख़ को लेकर दिए अपने एक पुराने बयान के चलते चर्चाओं में आ गईं हैं. असल में साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म जूली की रिलीज के समय नेहा धूपिया ने एक बयान दिया था जो एक बार फिर वायरल रहा है.

20 साल बाद सच हुई बात
नेहा धूपिया ने अपनी फिल्म ‘जूली’ की रिलीज के समय कहा था कि, ‘यां तो सेक्स बिकता है या शाहरुख़ खान’. नेहा का यह पुराना बयान वापस चर्चाओं में कैसे आया इसके बारे में आपको बताते हैं. असल में पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्विटर पर एक यूजर ने नेहा को कोट करते हुए लिखा था कि, ‘लगभग दो दशक पहले नेहा धूपिया ने एक बयान दिया था कि यां तो सेक्स बिकता है या शाहरुख़ खान, ये बात आज भी सच है !.’ वहीं, नेहा ने भी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि, ‘बीस साल बाद, मेरा बयान सच हुआ. यह किसी ‘एक्टर का करियर’ नहीं बल्कि एक ‘किंग का शासन’ है !’.

शाहरुख़ की अपकमिंग फिल्में
पठान की रिलीज के बाद से ही किंग खान के फैन्स को एक्टर की अपकमिंग फिल्मों का इंतजार है.आपको बता दें कि 2023 में शाहरुख़ खान की दो और फिल्म रिलीज होनी हैं. इनमें फिल्ममेकर एटली की ‘जवान’ और राज कुमार हीरानी की फिल्म ‘डंकी’ शामिल है.