खेलकूदट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

IND vs AUS: मैक्‍सवेल का छूटा कैच तो शार्दुल ठाकुर ने खोया आपा… दीपक चाहर को दी ‘गाली’… देखें VIDEO…

नई दिल्‍ली. मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) तीसरा और आखिरी टी20 मैच 12 रन से हार गई. हालांकि टीम ने 2-1 से सीरीज में जीत दर्ज कर ली. तीसरे टी20 मैच में भारत को खराब फील्डिंग का नुकसान उठाना पड़ा.

भारतीय फील्‍डर्स ने कई कैच टपकाए, जिस वजह से ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्‍य रख दिया. जवाब में भारत 174 रन ही बना पाया. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपना आपा खो बैठे थे और दीपक चाहर (Deepak Chahar) पर अपना गुस्‍सा उतार दिया.



दरअसल ग्‍लेन मैक्‍सवेल तेजी से रन जुटा रहे थे. उन्‍होंने 36 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चहल ने मैक्‍सवेल को जीवनदान दे दिया. बस फिर क्‍या था, ठाकुर अपना आपा खो बैठे. 16वें ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने एक विकेट पर 145 रन बना लिए थे और मैथ्‍यू वेड और ग्‍लेन मैक्‍सवेल क्रीज पर थे. 17वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़ने के लिए अटैक पर शार्दुल ठाकुर आए.

ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्‍होंने मैक्‍सवेल को अपनी जाल में लगभग फंसा भी लिया था. मैक्‍सवेल ने डीप बैकवर्ड पॉइंट पर शॉट मारा, वहां पर दीपक चाहर मौजूद थे, उन्‍होंने कैच लपकने की कोशिश की, मगर गेंद उनके हाथ को छूती हुई निकल गई.

जब दीपक चाहर से मैक्‍सवेलल को जीवनदान मिला, उस समय मैक्‍सवेल 38 रन पर खेल रहे थे. कैच छूटते ही ठाकुर गुस्‍से में नजर आए. इसके बाद उन्‍होंने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की और उनकी इसी बल्‍लेबाजी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. मैक्‍सवेल के अलावा मैथ्‍यू वेड ने 80 रन की पारी खेली.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471