Coca-Cola ला रहा है अपना सबसे धमाकेदार Smartphone, देखते ही लोग बोले- 'शोला-शोला तू....' » द खबरीलाल                  
टेक्नोलॉजी ट्रेंडिंग

Coca-Cola ला रहा है अपना सबसे धमाकेदार Smartphone, देखते ही लोग बोले- ‘शोला-शोला तू….’

Coca-Cola बहुत जल्द स्मार्टफोन ब्रांड के साथ मिलकर अपना धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. फोन में सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी का लोकप्रिय लोगो होगा. टिपस्टर मुकुल शर्मा ने कोका-कोला-ब्रांडेड स्मार्टफोन के हाई-क्वालिटी वाले रेंडर शेयर किए. उनके मुताबिक सॉफ्ट ड्रिंक जायंट स्मार्टफोन ब्रांड से कौलेब करके फोन ला रहा है. टिपस्टर ने अभी तक फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है. लेकिन उनका मानना है कि फोन रियलमी का हो सकता है.

Coca-Cola Smartphone Design
तस्वीर में देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल में राइट तरफ कोका-कोला का डिजाइन वाला लोगो है. यह कंपनी की थीम से मेल खाता है. फोन पूरी तरह से लाल रंग का नजर आ रहा है. दो कैमरा रिंग नजर आ रहे हैं और लेफ्ट में वॉल्यूम बटन और राउंड एज हैं.

फोन के फीचर्स के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया गया है. 91Mobiles की खबर के मुताबिक, फोन हाल ही में हुआ Realme 10 4G के जैसा नजर आता है. हो सकता है कंपनी ने रियलमी के साथ पार्टनरशिप की हो. यह मानना गलत नहीं होगा, क्योंकि पहले भी कंपनी स्पेशल एडीशन लॉन्च कर चुका है. बदलावों की बात करें तो फोन में कोका-कोला थीम का इंटरफेस हो सकता है. फोन की एक्सेसरीज और पैकेजिंग भी कोका-कोला थीम की हो सकती है.

फोन के बारे में पूरी डिटेल्स सामने नहीं आई है. लेकिन इंडियन मार्केट में इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. जल्द ही फोन के बारे में कई जानकारी मिलेगी.