मध्यप्रदेश के सतना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 16 साल की दलित नाबालिग लड़की अपने साथ हुए बलात्कार का सबूत लेकर एसपी के दफ्तर पहुंच गई, जिसकी वजह से वहां हड़कंप मच गया। सबूत के तौर पर लड़की बैग में भ्रूण लेकर पहुंची थी। अपनी शिकायत में दसवीं की छात्रा ने बताया कि सात महीने पहले उसके साथ चाकू की नोक पर बलात्कार किया गया था। उसके बाद लगातार कई बार उसके साथ बलात्कार हुआ। अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत करने के लिए जब लड़की स्थानीय अदालत पहुंची तो उसे वहां से भगा दिया गया।
कुछ समय पहले जब पेट में दर्द हुआ तब जाकर उसे अपने गर्भवती होने का अहसास हुआ। बुधवार को जब उसे काफी तेज दर्द हुआ तो मां के साथ पीडि़ता ऑटो लेकर अस्पताल जाने लगी लेकिन उसके बलात्कारी और उसके साथियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद आरोपी छात्रा और उसकी मां को लेकर एक डॉक्टर के पास गए जिसने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। अपनी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि डॉक्टर ने एक बैग में भ्रूण मुझे रखकर दिया और कहा कि इसे नाली में फेंक दो।
इसके बाद आरोपी ने ऑटो के लिए 20 रुपए का किराया देकर मुझे चले जाने को कहा। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उसे गर्भपात के बारे में किसी को बताने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। हालांकि पीडि़ता ने बिना डरे एसपी दफ्तर जाने का निर्णय लिया और आरोपी नीरज पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले पर सतना के एसपी राजेश हिंगारकर ने कहा- मैं उस समय दफ्तर में मौजूद नहीं था जब पीडि़ता आई थी। मगर आरोपी नीरज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
यहाँ भी देखे – 60 साल की भाभी से बलात्कार का प्रयास, आरोपी देवर फरार
Add Comment