
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस राखी सावंत अपनी सीक्रेट शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले ही राखी ने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग अपनी सीक्रेट शादी को लेकर खुलासा किया था. तब से वो लगातार इस बारे में बात कर रही हैं. राखी ने बताया था कि उन्होंने निकाह किया है. इसके बाद ये बात निकलकर आई कि उनका नाम निकाह के बाद बदलकर फातिमा रख दिया गया है. अब एक्ट्रेस ने एक हिजाब पहने हुए एक वीडियो शेयर किया है.
राखी ने पहना हिजाब
राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है. इसमें वो हिजाब पहने नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में राखी सावंत ऑरेंज रंग का हिजाब पहने नजर आ रही हैं. साथ ही वो आदिल दुर्रानी के साथ मस्ती करती भी दिख रही हैं. इससे पहले भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही राखी ने अपने और आदिल की शादी का खुलासा मैरिज सर्टिफिकेट के जरिए किया था.
शनिवार शाम राखी सावंत को मुंबई में देखा गया था. राखी को पैपराजी ने स्पॉट किया और उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा. पैपराजी से बात करते हुए राखी फूट-फूटकर रोती नजर आईं. राखी सावंत ने कहा था, ‘अभी तक मेरी मां को नहीं मालूम है. अभी कल मेरी मौसी और मामा, खानदान के लोगों को पता चल है. सबलोग बोल रहे हैं कि मम्मी तक ये खबर नहीं पहुंचनी चाहिए. लेकिन मम्मी होश में आ जाएगी और ये खबर सुनेगी तो पता नहीं क्या असर होगा उसपे. क्यों है मेरे नसीब में इतना दर्द?’
लव जिहाद पर कही ये बात
एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने लव जिहाद के एंगल पर भी बात की है. वो कहती हैं, ‘देखिए इसके बारे में तो मैं कुछ नहीं बोलना चाहूंगी. आदिल मुझे नहीं अपनाएंगे तो लव जिहाद ही होता है. अगर वो मुझे अपना लेंगे तो लव मैरिज होता है, निकाह होता है. मैं अल्लाह से ये गुजारिश करूंगी कि मैंने आपको अपनाया है खुदा, मुझे तो नहीं पता क्या है. मैंने सच्चे मन से निकाह किया है. या तो आदिल मुझे अपना ले या आप मुझे ऊपर उठा लो. बस अब ये कलंक मुझसे और सहन नहीं होता है. सच्चाई से जीना चाहती हूं. या आदिल मुझे अपना ले या खुदा मुझे मौत दे दे.’