खेलकूदट्रेंडिंगवायरल

टीम इंडिया ने जानबूझकर बनने दिया दासुन शनाका का शतक? रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा

श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की 67 रनों से जीत हुई. विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 373 का बड़ा स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंका 306 रन बना पाई. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने भी इस मैच में अपनी सेंचुरी पूरी की. हालांकि वह 98 पर रनआउट होने वाले थे, लेकिन टीम इंडिया ने उन्हें जीवनदान दिया.

श्रीलंका की पारी के आखिरी ओवर में जब दासुन शनाका 98 के स्कोर पर खेल रहे थे, तब मोहम्मद शमी ने उन्हें मांकड़ रनआउट कर दिया था. मोहम्मद शमी ने अंपायर से अपील की, जिसके बाद फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर का रुख किया. हालांकि, इस बीच कप्तान रोहित शर्मा की एंट्री हुई और उन्होंने मोहम्मद शमी से बात की. जिसके बाद टीम इंडिया ने रनआउट की अपील वापस ले ली.

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में इसका खुलासा किया. रोहित शर्मा ने कहा कि मोहम्मद शमी ने अपील की थी, लेकिन दासुन 98 पर खेल रहा था. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और हम इस तरह उसे आउट नहीं करना चाहते थे. हम उन्हें सही तरीके से आउट करना चाहते थे, लेकिन मांकड़ उनमें से एक तरीका नहीं था. यही कारण रहा कि हमने अपनी अपील वापस ले ली.

टीम इंडिया के अपील वापस लेने के बाद दासुन शनाका ने अपना शतक पूरा किया. दासुन ने 88 बॉल में 103 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. इस पारी के बावजूद श्रीलंका मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाया और 50 ओवर में 306 रन बना पाया. श्रीलंका ने यह मैच 67 रनों से गंवा दिया और सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ गया.

Back to top button
close