छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: आधी रात बिजली खम्बे में लगी आग…दमकल टीम की मेहनत से पाया काबू…

रायपुर। राजधानी के सिद्धार्थ चौक हटरी बाजार के खम्बे में बीती रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग काफी फैलने लगा। आस-पास के लोगों ने इसे देख तत्काल फायरब्रिगेट को इसकी सूचना दी। साथ ही बिजली विभाग को भी सूचित किया गया। कुछ देर बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।





WP-GROUP

इस दौरान आग से चलकर बिजली खम्बे से कई तार टूट गए। काफी देर बाद भी बिजली विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। आग लगने की वजह सार्टकर्किट बताया जा रहा है।


यह भी देखें : 

बड़ी खबर: EC ने रद्द किया इस क्षेत्र का मतदान…168 बूथ पर दोबारा होगी वोटिंग…

Back to top button
close