Breaking Newsवायरलस्लाइडर

पीएनबी घोटालेबाज नीरव मोदी की जमीन पर जमाया किसानों ने कब्जा, खुशी जताने डांस भी किया

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को साढ़े 12 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाकर फरार हुए घोटालेबाज नीरव मोदी के 250 एकड़ जमीन पर किसानों ने कब्जा कर लिया है। रिपोट्र्स के मुताबिक इस दौरान किसानों ने जमीन पर झंडे लहरे और जमकर डांस भी किया।
बताया जा रहा है कि खंडाला के करजत तहसील के किसानों का दावा है कि कुछ साल पहले नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार ने सोलर प्रोजेक्ट के लिए किसानों से औने-पौने दामों पर जमीन खरीदी थी, अब काली आई मुक्ति संग्राम संगठन के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने जमीनों पर वापस कब्जा कर लिया और जमीन पर झंडे लहरा दिये।

एक किसान ने बताया कि जल्द की इन जमीनों पर खेती शुरू की जाएगी।
मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के खंडाला गांव का है। बैलगाडिय़ों में बैठकर पहुंचे करीब 200 किसानों ने नीरव मोदी की जमीन पर कब्जा कर जुताई शुरू कर दी। लेकिन किसानों की इस हरकत ने जांच एजेंसी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

यह भी देखें – जानिए पीएनबी का इतिहास, महात्मा गांधी सहित और किन-किन के थे एकाउंट

Back to top button
close