छत्तीसगढ़

सभी ग्राम पंचायतों में दिखाई जाएगी फिल्म पैडमैन

राजनांदगांव। सेनेटरी नैपकिन के प्रति जागरूकता को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा बनाई गई फिल्म पैडमैन जिले के सभी ग्राम पंचायतों में दिखाई जाएगी। राजनांदगांव जिले के कलेक्टर ने इस संबंध में सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को पैडमैन फिल्म देखने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक जनजागरूकता को लेकर यह फिल्म बनाई गई है और इसका मैसेज बहुत सशक्त है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस फिल्म को दिखाने से कई तरह की भ्रांति टूटेगी और सैनेटरी नैपकिन का चलन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फिल्म के प्रसारण के दिन घर-घर जाकर महिलाओं को फिल्म देखने प्रेरित करेंगी। प्रोजेक्टर के माध्यम से यह फिल्म दिखाई जाएगी।

Back to top button
close