छत्तीसगढ़स्लाइडर

मौसम खराब, जगदलपुर में उतरा जोगी का हेलीकॉप्टर, फोन से कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित

रायपुर/जगदलपुर। जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी का हेलीकॉप्टर दंतेवाड़ा नहीं पहुँच पाया। उन्हें रास्ते में ही जगदलपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। दंतेवाड़ा इलाके में आधी चल रही है और पानी भी बरस रहा है, जिसकी वजह से उन्हें अपना हेलीकॉप्टर जगदलपुर की ओर ले जाना पड़ा। पार्टी प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें दंतेवाड़ा जाना था और वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उन्हें मौसम खराब होने की वजह से जगदलपुर में उतरना पड़ा।

श्री डे ने बताया कि चूंकि दंतेवाड़ा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है, इसलिए उन्हें अब श्री जोगी फोन से संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि 6 दिनों का दौरा कार्यक्रम यथावत रहेगा और उसमें कोई फेरबदल फिलहाल नहीं किया गया है। आज मौसम खराब होने की वजह से जनत कांग्रेस के सुप्रीमों दंतेवाड़ा नहीं पहुँच पाए। उल्लेखनीय है कि अजीत जोगी ने 6 दिन का बस्तर दौरा का कार्यक्रम तय किया है। जिसमें वे बस्तर के अलग-अलग इलाकों में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

यहाँ भी देखे – अजीत जोगी का चुनावी शंखनाथ आज से, दंतेवाड़ा में करेंगे संवाद, लगातार 6 दिन करेंगे बस्तर दौरा

Back to top button
close