छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अजीत जोगी का चुनावी शंखनाथ आज से, दंतेवाड़ा में करेंगे संवाद, लगातार 6 दिन करेंगे बस्तर दौरा

रायपुर। जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत ने बस्तर को टारगेट करते हुए अपने चुनावी दौर का शंखनाद कर दिया है। बुधवार को वे दंतेवाड़ा से दौरे की शुरुआत करेंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बाद पहली बार राज्य में एक क्षेत्रीय पार्टी मैदान में है, जो पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी। अजीत जोगी लगातार 6 दिनों तक दौरे पर रहेंगे। 5 अप्रैल को वे मारडूम (चित्रकूलट), 6 अप्रैल को पखांजूर (कांकेर), 7 अप्रैल को बीजापुर, 8 अप्रैल को बस्तर और 9 अप्रैल को सुकमा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के अलावा लोगों से मिलेंगे। इस दौरान अजीत जोगी कई स्थानों पर रैलियों को भी संबोधित करेंगे।

इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस का टारगेट बस्तर और ग्रामीण इलाके होगा, जहां से उसे सीट मिलने की उम्मीद है। अजीत जोगी ने ट्वीट करके अपने दौरे का कार्यक्रम के बारे में बताया है। 6 दिवसीय बस्तर दौरे में रहकर धुवांधार रैलियों के साथ चुनावी शंखनाद। आप सब बस्तर के हितों की रक्षा के लिए साथ आए साथ निभाये अपनी सरकार बनाये। उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि कार्यकर्ता देवो भव: जय छत्तीसगढ़! जय कार्यकर्ता !

यहाँ भी देखे – अजीत जोगी के प्रति भूपेश सम्मान का रवैया नहीं रखते तो फिर मदद की उम्मीद क्यों: जनता कांग्रेस

Back to top button
close