क्राइमवायरल

New Year पार्टी में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, DJ पर डांस करने को लेकर हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नए साल के जश्‍न के दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक पड़ोसी के यहां बज रहे डीजे पर नाचने गया था. बताया जा रहा है कि डांस करने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने लगा और लोगों ने युवक को बुरी तरह पीट दिया. इसके बाद युवक को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, यह मामला 31 दिसंबर की रात का है. गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव में नए साल पर पार्टी चल रही थी. उसी दौरान परसौनी के रहने वाले कृष्‍ण मुरारी का पुत्र 22 वर्षीय सोनू डीजे पर डांस करने के लिए चला गया. डांस के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बीच लोगों ने सोनू के साथ जमकर मारपीट कर दी.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोनू को घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया, जहां रास्ते में सोनू की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सोनू के पिता कृष्ण मुरारी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वारदात को लेकर एसपी बोले- जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे सभी आरोपी
इस घटना के संबंध में गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि युवक की पीटकर हत्या की गई है. मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471