टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगयूथस्लाइडर

WhatsApp डिलीट कर रहा है इन यूजर्स का अकाउंट…आप भूलकर भी न करें ऐसी गलती…

फेक न्यूज़ से लड़ने के लिए वॉट्सऐप लगातार कदम उठा रहा है और इसी कड़ी में कंपनी हर महीने करीब 2 मिलियन यानी 20 लाख अकाउंट्स को डिलीट कर रही है। वॉट्सऐप ने इसकी जानकारी व्हाइट पेपर पब्लिकेशन के तौर पर दी है और बताया है कि वे फेक न्यूज पर कैसे काबू पा रहे हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने यूजर्स से ऐसे अकाउंट्स की भी पहचान करने को कहा है जो बड़ी संख्या में मैसेज (बल्क मैसेज) कर रहे हैं।

ऐसे अकाउंट्स का पता लगाने के लिए WhatsApp मशीन लर्निंग का भी इस्तेमाल कर रही है। फोर्ब्स की खबर के अनुसार, संदिग्ध गतिविधि में शामिल अकाउंट्स में से 95 प्रतिशत वॉट्सऐप अकाउंट्स को डिलीट किया जा चुका है।

वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा कि, ‘दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स की तरह लोग WhatsApp का भी गलत इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग ऐसे लिंक्स भेजते हैं जो दूसरों की निजी जानकारी इकट्ठा करने के लिए बनाया गया होता है।



कुछ लोग अपने विचारों को बढ़ावा देना चाहते हैं। ऑटोमैटिक और बल्क मैसेज भेजना हमारी शर्तों और नियमों का उल्लंघन करते हैं। हमारी प्राथमिकता है कि हम ऐसी चीजों को रोकें और इस लिए कंपनी ने ऐसे अकाउंट्स को डिलीट करन का फैसला लिया है।’

ऐसी गलती बंद करा सकता है अकाउंट- अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आपकी छोटी सी गलती आपके अकाउंट को बंद करा सकती है। आगे जानें कौन से काम हैं जो आपको बैन करा सकते हैं।।।

वॉट्सऐप के टर्म एंड कंडिशन के अनुसार आपको गैरकानूनी, अश्लील, छेड़छाड़ वाले या हेटफुल मैसेज भेजना, हिंसक अपराधों को बढ़ावा देने वाला मैसेज भेजना, फर्जी अकाउंट बनाना, बल्क मैसेज करना, वॉट्सऐप कोड के साथ छेड़छाड़ करना, वायरस या मालवेयर भेजना और किसी के अकाउंट्स को हैक करने की कोशिश करना भी आपके अकाउंट को बैन करवा सकता है।

यह भी देखें : 

अगर आप भी इस्तेमाल करते है यह Photo Apps…तो हो जाइये सावधान…पर्सनल तस्वीरों को चुरा रहीं ये 29 एप्स…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471