छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस में अब मनचाहे लोगों को नहीं मिलेगा टिकट, इनकी पसंद रहेगी सर्वोपरि

रायपुर। कांग्रेस में इस बार विधानसभा चुनाव की टिकट पार्टी के कार्यकर्ताओं की पसंद पर ही दी जाएगी। अब तक कई दावेदार टिकट की आस लगाए बैठे हैं, परंतु आलाकमान के सख्त निर्देश के बाद अब यह स्पष्ट है कि इस बार कार्यकर्ताओं की ही पसंद चलेगी।

विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस संगठन की रणनीति बनकर तैयार है। पूर्व की तरह अब कांग्रेस में मनचाहे लोगों को टिकट नहीं दिलाया जा सकता। पार्टी आलाकमान ने पहले भी यह स्पष्ट कर दिया था कि कार्यकर्ताओं की पसंद और एक नाम पर सर्वसम्मति बनने पर ही दावेदार को टिकट दी जाएगी।

इधर पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल ने भी स्पष्ट कर दिया है कि टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं की पसंद ही सर्वोपरि होगी। उधर नेता प्रतिपक्ष ने भी हाल ही में यह बयान दिया था कि वे टिकट वितरण में केवल इतना ही कर सकेंगे कि पैनल में संबंधित दावेदार का नाम शामिल कर सकें, लेकिन टिकट किसे दिया जाएगा, यह स्क्रीनिंग कमेटी और कार्यकर्ताओं की पसंद पर निर्भर होगा।

इधर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अगले माह प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका दौरा कार्यक्रम बनाया जा रहा है।

यह भी देखे: भाजपा, राहुल गांधी के धार्मिक स्थलों में जाने से इतनी विचलित क्यों: कांग्रेस 

Back to top button
close