Jio के ग्राहक जरूर पढ़े ये खबर... अब घर बैठे आपको मिलेंगे ये फायदे » द खबरीलाल                  
टेक्नोलॉजी ट्रेंडिंग यूथ वायरल व्यापार

Jio के ग्राहक जरूर पढ़े ये खबर… अब घर बैठे आपको मिलेंगे ये फायदे

Reliance Jio ने अपना पेमेंट बैंक (Jio Payment Bank) शुरू कर दिया है. 4 अप्रैल यानी आज से जियो पेमेंट बैंकिंग की शुरुआत हो चुकी है. पैमेंट बैंक की शुरुआत 2015 में ही हो चुकी थी. रिलायंस जियो अब बाकी कंपनियों को टक्कर देने आ गया है. RBI ने इस बात की जानकारी दी. टेलीकॉम इंडस्ट्री में भारती एयरटेल ने सबसे पहले नवंबर 2016 में अपनी मोबाइल बैंकिंग की शुरुआत की थी. पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने मई 2017 में शुरू किया था. पिछले साल फीनो पेमेंट बैंक लिमिटिड ने जून में शुरुआत की थी. बिड़ला ग्रुप ने आईडिया पेंमेंट बैंक ने इसी साल 22 फरवरी में इसकी शुरुआत की थी.
जियो पेमेंट बैंक से कई लोगों को फायदा मिलेगा.



आइए जानते हैं कैसे-
* पेमेंट बैंक से कोई भी सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं.
* सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि पेमेंट बैंक डबिट डार्ड भी जारी कर सकता है.
* एक अकाउंट पर 1 लाख रुपये जमा कराने की सुविधा.
* छोटी बिजनेस फर्म 5 से 6 कर्मचारियों के लिए सैलरी अकाउंट खोल सकती है.

ऐसे खोल सकते हैं अकाउंट-
* मोबाइल पर सबसे पहले आप जियो पेमेंट बैंक ऐप इंस्टॉल करें.
* जिसके बाद अपने जियो नंबर से Signin करें.
* जिसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और इसे लिंक करना होगा.
* अगर आपको डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड हो तो उसे अपडेट करें.

यहाँ भी देखे –  Jio Prime Membership: जानिए- कैसे करें रिन्यू, तभी मिलेगा फायदा नहीं तो ..