छत्तीसगढ़
यादव ठेठवार समाज के महाधिवेशन में होगा वैवाहिक पत्रिका का विमोचन

रायपुर। यादव ठेठवार समाज का वार्षिक महाधिवेशन 28 जनवरी को होगा। महाधिवेशन के दौरान वैवाहिक पत्रिका ठेठवार मधुर संबंध का विमोचन समाज प्रमुखों की उपस्थिति मेंकिया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समाज की बैठक रविवार 15 जनवरी को रखी गई थी। रायपुर राज के अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि समाज में होने वाले महाविधवेशन की तैयारी को लेकर समाज के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई हैं। उन्होंने बताया कि समाज के हित को ध्यान में रखते हुए महाअधिवेशन उपरांत आगे के कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के बाद पदाधिकारियों ने महादेवघाट में बन रहे भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान संरक्षक डॉ. रेवा राम युद, हरि राम यदु सहित आदि मौजूद थे