Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

कांग्रेस समेत 12 विपक्षी दलों ने पीएम से कहा- विपक्ष का सुझाव मानते तो हालात न होते खराब…

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) में देश की बदहाली पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार (Modi Govt) पर हमलावर है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस समेत 12 राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को एक संयुक्त पत्र लिखा है.

पत्र में मोदी सरकार पर विपक्ष के सुझावों पर ध्यान न देने और सरकार की लापरवाही के चलते हालात खराब होने का आरोप लगाया गया है. साथ ही मांग की गई है कि वैक्सीन उत्पादन बढ़ाया जाए. इसके लिए बजट में निर्धारित किए गए 35000 करोड़ रूपये खर्च किया जाए.

कांग्रेस समेत 12 राजनीतिक दलों ने केंद्र से मांग की है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को तुरंत रोका जाए. इस प्रोजेक्ट के मद का पैसा ऑक्सीजन और वैक्सीन पर खर्च किया जाए. पीएम केयर फंड के पैसे को भी ऑक्सीजन, दवा और मेडिकल उपकरण खरीदने में लगाने की मांग की गई है.

विपक्षी दलों ने कहा है कि महामारी की मार झेल रहे बेरोजगारों को 6 हजार रुपये प्रति माह दिया जाए. केन्द्रीय गोदामों में पड़े अनाजों को जरुरतमंदों को मुफ्त में बांटा जाए. साथ ही कृषि कानूनों को रद्द कर किसानों को महामारी से बचाने की अपील की गई है.

Back to top button
close