देश -विदेश

लालू पुत्र तेजप्रताप का मंच टूटा, बाल-बाल बचे

पटना| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव का सोमवार को मंच टूट गया। इस क्रम में हालांकि तेजप्रताप को चोट नहीं लगी, लेकिन कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार, तेजप्रताप अथमलगोला प्रखंड के धोकल राय टोला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंच टूट गया और मंच पर सवार सभी नेता गिर गए। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तेजप्रताप को वहां से तत्काल सुरक्षित निकाल लिए। इस घटना में तेजप्रताप कोई चोट नहीं लगी है। इस घटना के बाद सभा में अफरा-तफरी मच गई। राजद के एक नेता की मानें तो इस घटना के बाद सभा को स्थगित कर दिया गया। (एजेंसी)

Back to top button
close