छत्तीसगढ़
अचानक आये बाढ़ से 4 ट्रेकटर डूब गये

चन्द्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। नागपुर हसदो नदी में आये अचानक बाड़ से 4 ट्रेकटर ईन्जन, 3 ट्रेकटर ट्राली नदी में डूब गये एवं 01मोबाइल सेट डूब गया। एक ट्रेकटर सरोला निवासी नारायण जायसवाल की बतायी जा रही है.
बाकी 03 नग ट्रेकटर पोडी चिरिमिरी की बतायी जा रही है। यहां कि ग्राम पंचायत लाई के द्वारा पीटपास काटा जाता है जब कि 15 जून से पीट पास जिला कलेक्टर के खनिज विभाग में जमा कर दिया जाता है फ़िर भी जबरन अवैध खनन कर रेत परिवहन किया जा रहा है जिसका ग्राम पंचायत लाई का खुला संरक्षण है।
यह भी देखे : स्वास्थ्य विभाग में प्रथम चरण में 29 अधिकारी-कर्मचारियों का संलग्नीकरण समाप्त