
FIFA World Cup Argentina vs Netherlands: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शुक्रवार देर रात य बेहद रोमांचक दूसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया. इस मैच में लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना की टक्कर नीदरलैंड से हुई. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.
अब मेसी की टीम इस बार चैम्पियन बनने से दो जीत दूर है. अर्जेंटीनाई टीम की अब सेमीफाइनल में क्रोएशिया से टक्कर होगी. क्रोएशिया ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेमार की टीम ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हराया. अब अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच यह सेमीफाइनल मैच 13 दिसंबर को देर रात 12.30 बजे होगा.
नीदरलैंड्स ने इस तरह की मैच में वापसी
दूसरे हाफ में यह मैच काफी रोमांचक रहा. नीदरलैंड की टीम ने सबसे पहले 83वें मिनट में गोल दागकर मैच को 2-1 से करीब किया. यह गोल सर्जियो बर्गहाउस के पास पर बाउट बेघोर्स्ट ने हेडर से किया. इसके बाद निर्धारित 90 मिनट के बाद मैच अर्जेंटीना के पाले में 2-1 से था.
फिर इंजरी टाइम के लगभग आखिरी मिनट में नीदरलैंड ने दूसरा गोल दागकर मैच 2-2 से बराबर किया. यह गोल भी बेघोर्स्ट ने 90+11वें मिनट में दागा. इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी मैच का नतीजा नहीं निकला. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-3 से मैच जीत लिया.
मेसी ने रचा इतिहास, गेब्रियल की बराबरी की
मेसी के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में 10 गोल हो गए हैं. इसी के साथ मेसी ने हमवतन पूर्व दिग्गज गेब्रियल बतिस्तुता की बराबरी कर ली है. मेसी और गेब्रियल अब संयुक्त रूप से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले अर्जेंटीनाई प्लेयर बन गए हैं. माराडोना के नाम वर्ल्ड कप में 8 गोल हैं. इस सीजन में अब तक मेसी ने अपना चौथा गोल दागा है.