दुल्हे ने प्रेमिका को बनाया शादी के दो दिन पहले हवस का शिकार

वारासिवनी। बालाघाट जिले के अंतर्गत आनेवाले वारासिवनी में पडऩे वाले सिकन्द्रा गांव में रहने वाले युवक ने युवती का प्रेम का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। युवक 2016 से युवती के साथ संबंध बना रहा था। आरोपी युवक ने दूसरी युवती से शादी तय कर ली थी, लेकिन शादी के 2 दिन पहले उसने प्रेमिका को बुलाया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। दिनेश मरठे का उसी मोहल्ले में रहने वाली युवती के प्रेम प्रंसग था।
आरोपी ने शादी करने की बात कहते हुए कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी दिनेश ने लालबर्रा में रहने वाली एक युवती से शादी पक्की कर ली थी। 31 मार्च को जब दिनेश और उसके घरवाले बारात लेकर निकल रहे थे उसी दौरान पुलिस पहुंची और आरोपी दुल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी द्वारा शादी के दो दिन पहले किए गया मैसेज भी युवती ने पुलिस को दिखाया है। उसने शिकायत में कहा कि पिछले दो साल से युवक उसके साथ झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा है।
यहाँ भी देखे – 3 बुजुर्ग, एक नेत्रहीन, एक नाबलिग ने 11 साल की मासूम से किया 9 महीनों बलात्कार