खेलकूदट्रेंडिंग

FIFA World Cup 2022: साउथ कोरिया का बड़ा उलटफेर, रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को हराकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची, उरुग्वे जीतकर भी बाहर

कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शुक्रवार (2 दिसंबर) को ग्रुप-एच में दो अहम मुकाबले हुए. एक मैच क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कप्तानी वाली पुर्तगाल और साउथ कोरिया के बीच खेला गया. जबकि दूसरा मुकाबला घाना और उरुग्वे के बीच हुआ. दोनों मैच के बाद इस ग्रुप से प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए पुर्तगाल और साउथ कोरिया ने क्वालिफाई किया.

रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर नॉकआउट राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली थी. मगर अपने तीसरे मुकाबले में उसे साउथ कोरिया के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा. कोरियाई टीम ने पुर्तगाल को 2-1 से हराया. हार के बावजूद पुर्तगाल ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया.

पुर्तगाल बनाम साउथ कोरिया
मैच में पहला गोल पुर्तगाल की ओर से रिकार्डो होर्ता ने किया. उन्होंने यह गोल मैच शुरू होने के पांचवें मिनट में ही दाग दिया था. इसके बाद साउथ कोरिया ने भी दमदार वापसी की और 27वें मिनट में एक गोल दागते हुए मैच बराबर कर दिया. यह गोल किम यूंग ग्वोन ने दागा. इस तरह मैच का पहला हाफ 1-1 की बराबरी के साथ खत्म हुआ था.

मगर दूसरे हाफ में कोरियाई टीम ने अपना मजबूत खेल दिखाया और एक्स्ट्रा टाइम में बढ़त हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. कोरिया ने 90+1वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागा. यह गोल ह्वांग ही चैन ने किया. इसके साथ ही मैच 2-1 से जीत लिया.

उरुग्वे बनाम घाना
इस मैच में शुरुआत से ही उरुग्वे ने अपना दबदबा कायम रखा. मैच के पहले हाफ में ही जियोर्जियन डी अर्रास्केटा ने अपना शानदार खेल दिखाया और उरुग्वे को 2-0 से अजेय बढ़त दिलाई थी. उन्होंने यह गोल पहले हाफ में ही 26वें और 32वें मिनट में दागे थे. मगर इस जीत के साथ उरुग्वे टीम नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी.

मैच का पहला गोल काफी दिलचस्प रहा था. दरअसल, 26वें मिनट में उरुग्वे के लुईस सुआरेज ने गोल के लिए टारगेट पर शॉट मारा था, लेकिन गोलकीपर ने इसे रोक लिया. इस दौरान बॉल गोलकीपर के हाथ में नहीं आई और इसी मौके का फायदा अर्रास्केटा ने उठाया, जो पास ही में खड़े थे. उन्होंने तुरंत गोल दाग दिया.

Back to top button
close