खेलकूदट्रेंडिंग

FIFA World Cup 2022: चार बार की चैम्पियन जर्मनी वर्ल्ड कप से बाहर, स्पेन-जापान प्री-क्वार्टर फाइनल में

चार बार की चैम्पियन जर्मनी फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है. गुरुवार (2 नवंबर) की देर रात खेले गए ग्रुप-ई के अपने अंतिम मुकाबले में जर्मनी ने कोस्टा रिका को 4-2 से मात दी, लेकिन गोल अंतर के आधार पर वह स्पेनिश टीम से पीछे रह गई. स्पेन-जर्मनी के एक समान 4 अंक थे. देखा जाए तो तीन मैचों को मिलाकर स्पेन ने नौ गोल किए, जबकि उसके खिलाफ महज 3 गोल हुए.

दूसरी ओर जर्मनी ने 6 गोल किए और 5 मौके पर उसने गोल खाए. ऐसे में स्पेन का गोल अंतराल काफी बेहतर था. ग्रुप-ई से जापान और स्पेन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. देखा जाए तो जर्मंनी लगातार दूसरी बार ग्रुप-स्टेज से ही बाहर हुआ है.

जापान ने स्पेन के खिलाफ किया उलटफेर
जर्मनी को अगले दौर में पहुंचने के लिए कोस्टा रिका के खिलाफ जीत के साथ ही स्पेन-जापान मैच के रिजल्ट पर सारी उम्मीदें टिकी थीं. यदि स्पेन की टीम जापान को हरा देती तो जर्मनी अगले दौर में पहुंच जाती, लेकिन जापानी टीम ने उलटफेर करते हुए स्पेन को 2-1 से पराजित कर अगले दौर में जगह बना ली. जापान ने तो छह अंकों के साथ ग्रुप में टॉप पॉजिशन भी हासिल कर लिया.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471