छत्तीसगढ़

मतदान दल को लेने गई पुलिस पार्टी पर नक्सल हमला…एक माओवादी मारा गया…

नारायणपुर। घोर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के ओरछा में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया। पुलिस पार्टी मतदान दल को चुनाव के बाद वापस लाने हेलीपैड पर तैनात थे। उसी दौरान नक्सलियों ने हमला किया। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक माओवादी को मार गिराया है। मुठभेड़ में कोई जवान हताहत नहीं हुआ है।

लोकसभा चुनाव के लिए आज छत्तीसगढ़ के एक मात्र सीट बस्तर में मतदान कराया गया। बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंटा विधानसभा में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोट डाले गए। बाकी जगह पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ।

दोपहर तीन बजे मतदान थमते ही सेना की हेलीकॉप्टर मतदान दलों को वापस जिला मुख्यालय लाने रवाना की गई थी। नारायणपुर जिले के ओरछा में हेलीपैड बनाया गया था। मतदान दल ईवीएम लेकर लौट रहे थे।





WP-GROUP

इसी बीच नक्सलियों ने हेलीपैड पर तैनात जवानों पर हमला कर दिया। जवानों से भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक माओवादी मारा गया। इस मुठभेड़ में कोई जवान हताहत नहीं हुआ है। बताया गया कि यह हमला नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम ने की है।

ज्ञात हो कि सोमवार को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमला कर दिया था। बारूदी विस्फोट की चपेट में आने से विधायक भीमा मंडावी मारा गया था। साथ ही उसके सुरक्षा में तैनात 4 जवान भी शहीद हो गए थे। उसके बाद से बस्तर में सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं।

ओरछा की घटना को छोड़ दे तो अभी तक बस्तर में शांतिपूर्ण मतदान की खबर आ रही है। लेकिन जबतक मतदान दल वापस नहीं लौट जाते शांतिपूर्ण मतदान हुआ नहीं कह सकते। मतदान दलों को वापस लौटते देर शाम हो सकती है। पुलिस के लिए मतदानदलों को सकुशल वापस लेकर आना पुलिस के लिए चुनौतिपूर्ण कार्य है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: पोलिंग पार्टी पर हमला: एक माओवादी ढेर…नारायणपुर में हेलीकाप्टर से लौट रहा था दल…

Back to top button
close