
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच रविवार (20 नवंबर) को माउंट मॉन्गानुई के बे ओवल ( Bay Oval, Mount Maunganui) मैदान पर खेला जाएगा. सीराज का पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. वेलिंगटन में खेले जाने वाले मुकाबले में भारी बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका. अब सबकी नजरें सीरीज के दूसरे मैच पर टिक गई हैं. क्रिकेट फैंस के जेहन में यह सवाल बार बार आ रहा है कि क्या दूसरा मैच भी बारिश से प्रभावित होगा?
64 प्रतिशत बारिश की आशंका
बेशक, दूसरे टी20 मैच का वेन्यू अलग हो, बावजूद इसके मौसम की बात करें तो, यहां भी बारिश पीछा नहीं छोड़ने वाली है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मैच की शुरुआत में 6 प्रतिशत बारिश का अनुमान है लेकिन पहली पारी के बाद बारिश का अनुमान 64 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा. न्यूजीलैंड मौसम विभाग के अनुसार मैच वाले दिन तापमान 15 से 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.