Breaking Newsदेश -विदेशव्यापार

Gold Rate Today: 3 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना, देखें लेटेस्ट रेट…

शादी के महीने में सोने के दामों में बढ़ोतरी होने लगती है। लेकिन इस बार सोने के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। 2 फरवरी को सोने की कीमत ने लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था और लग रहा था कि सोना पहले 59 और फिर होली से 60 हजार का रिकॉर्ड ब्रेक करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक होनी से करीब एक हफ्ता पहले ही सोना हाई से 3,600 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता दिखाई दे रहा है। 27 फरवरी यानी आज सोने के दाम 55,290 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ लो पर पहुंचा। इसका मतलब है कि इस दौरान सोना 3,557 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो चुका है।

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार सोने की कीमत में गिरावट यूएस फेड के रेट कटौती पर डिपेंड करेगा। अजय केडिया के अनुसार अगर फेड 0.25 फीसदी ब्याज दर बढ़ाता है तो सोने के दाम में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन अगर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी तेजी देखने को मिलती है तो सोने के दाम 54 हजार के लेवल पर पहुंच सकते हैं, लेकिन 54 हजार से नीचे नहीं जाएंगे। उन्होंने बताकि जनवरी के महीने में सोने की कीमत में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी वो फरवरी में खो दी है।

Back to top button
close