छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने की युवक की हत्या, मुखबिरी का शक

दंतेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम माहराकरका में शनिवार की देर शाम नक्सलियों ने एक ग्रामीण की कुल्हाड़ी से प्रहार कर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। नक्सलियों ने शव के समीप परचा भी फेंका है, जिसमें उसे पुलिस का मुखबिर निरूपित किया गया है। ग्राम माहराकरका निवासी कुंजाम भीमा अपने एक साथी के साथ पास के छोटे हड़मामुंडा पारा सल्फी पीने गया था।
इसी दौरान हथियारबंद चार नक्सली वहां पहुंचे और भीमा को पुलिस का मुखबिर बताते हुए कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। एएसपी जीएन बघेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावर नक्सलियों की तलाश में पुलिस पार्टी रवाना कर दी गयी है।
यहाँ भी देखे – दंतेवाड़ा में नक्सलियों का कैंप ध्वस्त