छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा में नक्सलियों का कैंप ध्वस्त

दंतेवाड़ा। जिला सुरक्षा बल के जवानों ने शनिवार को नहाड़ी पहाड़ी में बने नक्सलियों के एक कैंप को ध्वस्त कर दिया है। इस इलाके में काफी समय से नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। जवानों के कार्रवाई के दौरान इलाके को घेरा तो दहशत के कारण नक्सली अपने सामान वहीं छोड़कर फरार हो गए। इस कैंप से पुलिस ने हथियारों के साथ ही अन्य सामान जब्त कर लिया है। इसकी पुष्टि एडिशनल एसपी गोरखनाथ ने की है।


इधर दंतेवाड़ा जिले में ही एक लाख रुपए के इनामी एक नक्सली ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। समर्पित नक्सली का नाम सोनूराम उर्फ प्रकाश है और वह पूर्वी बस्तर डिविजन कुआनार कमेटी आमदई का सदस्य था। सुरक्षा बलों के खिलाफ कई नक्सली गतिविधियों में सोनूराम शामिल था।

यह भी देखे –नक्सलियों ने पूर्व आरक्षक को मार डाला

Back to top button
close