
दंतेवाड़ा। जिले के ग्राम मुसकेल में नक्सलियों ने बीती मध्य रात पूर्व आरक्षक बामन मरकाम की धारदार हथियारों से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। बामन मरकाम ने नक्सलवाद से तौबा करने के बाद पुलिस की नौकरी भी जॉइन की थी। बस्तर रेंज के डीआईजी पी. सुंदरराज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि बामन मरकाम पूर्व नक्सली था और शासन द्वारा चलाई जा रही पुनर्वास नीतियों और विकास कार्यों से प्रभावित होकर उसने नक्सलवाद से तौबा कर ली थी। बाद में उसने एसपीओ के रूप में पुलिस के साथ काम करना शुरू किया था।
बामन मरकाम की योग्यता को देखते हुए उसे एसपीओ से आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई थी, लेकिन शायद पारिवारिक और दूसरे व्यक्तिगत कारणों के चलते वो लगातार अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था। चार महीने पहले अनुशासनात्मक कार्यवाई करते हुए बामन मरकाम को पुलिस की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।
यह भी देखे –भाजपा नेता जगदीश को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट