Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

भाजपा नेता जगदीश को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम क्षेत्र के युवा भाजपा नेता जगदीश कोंड्रा की बीती रात नक्सलियों ने बीच बस्ती में धारदार हथियार से गोद-गोदकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। अविलंब घायलवास्था में उन्हें महाराष्ट्र के सिरोंचा अस्पताल ले जाया, जहां उपचार के दौरान उनकी सांसे थम गयीं। घटना के बाद भोपालपटनम में शोक और सन्नाटा छाया हुआ है। सूत्रों के अुनसार भाजपा नेता जगदीश रात करीब साढ़े 7 बजे अपने घर के पास कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे, उसी दरम्यान मौके पर 3 से 5 ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली आ धमके और उन पर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया।

घटना के बाद उन्हें तत्काल घायलावस्था में महाराष्ट्र के सिरोंच ले जाया गया जहाँ, उनकी मौत हो गयी। घटना को थाने से महज़ 200 मीटर की दूरी में ही नक्सलियों ने अंजाम दिया है। सूत्र बताते हैं कि जगदीश को नक्सलियों ने भाजपा से इस्तीफा देने की धमकी दी किंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया, शायद उसी के चलते उनकी हत्या की गयी है। यहां यह उल्लेख करना लाजिमी होगा कि इस क्षेत्र में पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी का साथ देने वालों को नक्सलियों द्वारा धमकियां देकर मौत के घाट उतारा जा चुका है। नक्सलियों द्वारा हत्या करने की धमकी दिए जाने के बाद लोगों ने पार्टी से किनारा कर लिया है। जगदीश छात्र जीवन से ही भोपालपटनम क्षेत्र में काफी सक्रिय थे।

जगदीश भाजपा के युवा विंग के अध्यक्ष थे, उनको हटाकर मंत्री महेश गागड़ा के समर्थक मुरली कृष्णा को इन दिनों भाजयुमो का अध्यक्ष बनाया गया है, जिससे वह नाराज थे। विगत दिनों जिला पंचायत के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अधिकृत प्रत्याशी बनाया था, जिसमें वे निकटतम प्रतिद्वंदी बसंत राव ताटी से हार गए थे। जगदीश पूर्व में जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं।
वारदात की पुष्टि करते हुए बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया कि हत्या के प्रकरण में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव के पास कोई नक्सली परचा नहीं मिला है। मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से छानबीन की जा रही है।

यहाँ भी देखे – नक्सलियों ने सहायक आरक्षक को मारी कुल्हाड़ी

Back to top button
close