खेलकूदट्रेंडिंग

IND vs PAK T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच भी हो सकता है फाइनल मुकाबला, जानें पूरा समीकरण

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार (3 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रनों से शिकस्त दी. पाकिस्तान की साउथ अफ्रीका पर इस जीत के बाद अब आने वाले दिनों में ऐसे भी समीकरण बन सकते हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान फाइनल खेलते हुए नजर आएं.

भारत के टॉप पर रहने की संभावना
टीम इंडिया को आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे से खेलना है. इस मुकाबले को जीतने पर भारतीय टीम के आठ अंक हो जाएंगे और वह अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर भारत-जिम्बाब्वे का मुकाबला धुलता भी है तो भी भारत सात अंकों के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा. पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल के लिए बांग्लादेश को मात देना होगा. साथ ही यह दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका नीदरलैंड से अपना मैच हार जाए या वह मुकाबला बारिश के चलते धुल जाए.

नीदरलैंड के जीतने पर बनेगी बात!
नीदरलैंड की टीम अगर मैच को जीतती है तो साउथ अफ्रीका के पांच अंक ही रह जाएंगे. हां यदि बारिश के चलते नीदरलैंड-साउथ अफ्रीका का मैच धुलता है तो भी पाकिस्तान बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. क्योंकि ऐसी स्थिति में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के भले ही 6-6 अंक होंगे, लेकिन अफ्रीकी टीम की तुलना में पाकिस्तान ने एक मुकबला ज्यादा जीता होगा. आईसीसी के मुताबिक दो टीमों के बीच समान अंक रहने पर पहले जीत की संख्या पर विचार किया जाएगा. यदि टीमों ने बराबर जीत हासिल की हुई है तो ही नेट-रनरेट का मामला बनेगा.

दोनों देशों के बीच होगा महामुकाबला!
यदि सबकुछ बताए गए समीकरण के मुताबिक सही बैठे तो भारत और पाकिस्तान की टीम क्रमश: नंबर-1 और नंबर-2 के रूप में ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में सेमीफाइनल में जहां पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो सकता है, वहीं टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया से संभावित होगा. अगर भारत और पाकिस्तान की टीम अपना-अपना सेमीफाइनल का मैच जीत जाती हैं तो फिर 13 नवंबर को महामुकाबले की बारी आ जाएगी.

Back to top button