Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

LIVE छत्तीसगढ़ बजट 2020: वर्ष 2020-21 के लिए कोई नए कर का प्रस्ताव नहीं…एक लाख सात हज़ार करोड़ का बजट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार ने अपने दूसरे बजट में युवाओं और किसानों पर विशेष फोकस किया है। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को लाभ देने की विशेष योजना है।

बतौर वित्तमंत्री बजट पेश करते हुए भूपेश बघेल ने युवाओं के लिए कई ऐलान किए। भूपेश बघेल ने बताया कि इस सत्र में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव को खासी सफलता मिली। इसे देखते हुए अब हर साल प्रदेश में युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विशेष प्रावधान किया गया है।

आइए जानते सीएम ने क्या बड़ी बातें कहीं…

  • 2020-21 के लिए कोई नए कर का प्रस्ताव नहीं
  • 11 नए ऑडिटोरियम का निर्माण होगा
  • आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 25 करोड़ का प्रावधान
  • छात्रावास योजना के लिए 378 करोड़
  • महानदी परियोजना के लिए 237 करोड़ का प्रावधान
  • ननि क्षेत्रों के सर्वेक्षण के लिए 25 करोड़
  • पर्यटन के लिए 103 करोड़
  • स्मार्ट सिटी योजना के लिए 396 करोड़
  • विशेष पोषण आहार योजना के लिए 766 करोड़
  • सुपोषण योजना के लिए 60 करोड़
  • लोरमी में खुलेगा कृषि कॉलेज
  • एनीकट स्टॉप डैम के लिए 173 करोड़ का प्रावधान
  • सिंचाई परियोजनाओं के लिए 697 करोड़ का प्रावधान
  • जन्म, जाती प्रमाणपात्र के लिए मोबाइल App, हेल्प डेस्क
  • स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 550 करोड़
  • जिला अस्पतालों में सिकेल सेल यूनिट की स्थापना की जाएगी
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कार्यालय के लिए 17 करोड़
  • दुर्ग जगदलपुर में नए इंडोर स्टेडियम की स्थापना
  • शहरी विद्युतीकरण के लिए 135 करोड़ का प्रावधान
  • ATC के लिए 7 करोड़ 20 लाख का प्रावधान
  • नरवा, गरवा, घुरुआ, बाड़ी के लिए 1 हजार 603 करोड़ का प्रावधान
  • गोठान संचालन के लिए 6 करोड़ का प्रावधान
  • छत्तीसगढ़ में बनेगा राम वन गमन पथ, 10 करोड़ का प्रावधान
  • नल-नल योजना के लिए 225 करोड़
  • 5 तहसील भवन को मॉडल भवन बनाया जाएगा
  • लघु वनोपज संरक्षण के लिए 50 करोड़
  • झीरम के शहीदों की याद में स्मारक बनेगा, रायपुर में बनेगा शहीद स्मारक
  • 3 उप जेल को जिला जेल बनाया जाएगा
  • नए फ़ूड पार्क के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
  • 10 चौकी को थाने में तब्दील किया जाएगा
  • छत्तीसगढ़ में बनेगा राम वन गमन पथ, 10 करोड़ का प्रावधान
  • 10 पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की स्थापना की जाएगी
  • 27 जिलों के गढ़ कलेवा की स्थापना के लिए फंड
  • 9 पॉलिटेक्निक कॉलेज का उन्नयन होगा
  • बेमेतरा में दूध डेयरी कि स्थापना होगी
  • तिल्दा समेत 5 जगहों पर आईटीआई
  • धमतरी के कंडेल में खुलेगा कॉलेज
  • स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 950 करोड़ का प्रावधान
  • मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान
  • किसानों को समर्थन मूल्य की अंतर की राशि जल्द मिलेगी
  • विशेष पोषण आहार योजना के लिए 766 करोड़
  • नगरीय जल योजना के लिए 125 करोड़
  • 16 हजार शिक्षाकर्मियों में 2 वर्ष पूरा कर चुके शिक्षकों का होगा संविलियन
  • राजीव मितान युवा क्लब खोले जाएंगे
  • जैविक खेती के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
  • गोठानों को 10 हजार रूपए प्रतिमाह का अनुदान
  • गोठान संचालन के लिए 6 करोड़ का प्रावधान
  • राजीव गाँधी किसान न्याय योजना का ऐलान, योजना के लिए 5100 करोड़ का प्रावधान
  • 4 लाख लोगों का इलाज किया जा चुका है
  • एनिमिया निदान के लिए काम किया जा रहा है
  • महतारी जतन योजना में 30 करोड़ का प्रावधान
  • मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान चलाया जा रहा है
  • गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 20 लाख का प्रावधान
  • 17 लाख 34 हजार किसानों का कर्ज माफ किया
  • हाट बाजार में स्वास्थ्य सुविधा के लिए 13 करोड़
  • जिला अस्पताल में सिकल सेल यूनिट स्थापित की जाएगी
  • हर साल युवा महोत्सव के आयोजन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
  • महतारी जतन योजना के लिए 31 करोड़





WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ में हुई छापेमारी पर वित्त मंत्रालय की सफाई… कहा- 150 करोड़ के बेहिसाब लेन-देन की मिली जानकारी…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471