
रायपुर। राजधानी रायपुर के तुलसी होटल को तोडऩे का आदेश दिया गया है। भीषण आगजनी की घटना के ढाई साल बाद इस होटल को तोड़ा जाएगा। 10 अप्रैल 2017 को होटल में आगजनी हुई थी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई थी।
आगजनी से बंजारी रोड स्थित तुलसी होटल जर्जर हो गई थी। निगम की अपील समिति में होटल मालिक ने याचिका लगाई थी। 2 साल सुनवाई चलने के बाद होटल को तोडऩे का आदेश दिया गया है। महापौर अपीलीय समिति ने होटल को तोडऩे के निर्देश दिए हैं।
यह भी देखें :
ईडन में पिंक बॉल टेस्ट शुरू…डे-नाइट टेस्ट में भारत की पहले गेंदबाजी…टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं…