ट्रेंडिंगमनोरंजन

KGF 3 की तैयारी शुरू? सामने आया ब्लॉकबस्टर कन्नड़ स्टार यश का नया लुक

यश ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर नए लुक की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे बदले हुए दिख रहे हैं. फैंसी ब्रेडेड लुक उनको पहले से ज्यादा आकर्षक बना रहा है.

केजीएफ स्टार यश आजकल इस पोनी वाले इस हेयरस्टाइल को कैरी कर रहे हैं. अपने बेटे यथर्व को उनके तीसरे जन्मदिन पर बधाई देते हुए पैन-इंडिया स्टार ने बदले हुए स्टाइलिश लुक की पिक्चर्स डाली हैं.
लंबे बालों वाले और सन ग्लासेस पहने हुए यश काफी जच रहे हैं. फैंस रॉकिंग स्टार रॉकी भाई की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं.

पहले की तस्वीरों में उनका हेयरस्टाइल कुछ इस तरह का था जबकि अब थोड़ा बदलाव हुआ है.

बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो यश को हाल ही 2 बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिले हैं जिनमें से एक अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र 2’ (Brahmastra Part 2) है और दूसरी राकेश ओम प्रकाश मेहरा की ‘कर्ण’ (Karna) है. हालांकि, उन्होंने दोनों ही फिल्मों को नहीं स्वीकारा, क्योंकि वे केजीएफ की तीसरी खेप के साथ न्याय करना चाहते हैं.

Back to top button
close