पंछियों को बचाने कॉलेज छात्र ने छेड़ा अभियान, खुद के पैसे से बांट चुका है 1000 सकोरे, देखें वीडियो…

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चाम्पा। टीसीएल कॉलेज प्रथम वर्ष का छात्र दीपक तिवारी पंछियों को बचाने के लिए अभियान छेड़ा है। 1000 सकोरे दीपक ने खुद अपने ही पैसों से खरीदा जिसे जगह-जगह तालाबों व खेत-खलिहान के पेड़ों में उसके द्वारा बांधा जा रहा है। तपती धूप में पंछियों की भूख प्यास मिटाने के लिए सकोरे को पेड़ो में बांधकर गेहूं-चावल, पानी डाला जा रहा है। इसी तरह पाम्पलेट के माध्यम से गाँव – गाँव में लोगों को जागरूक करते हुए सकोरे बाट रहा है। दीपक ने अखबारों व इंटरनेट के माध्यम से सीख लिया कि पंछियों को तपती धूप से कैसे बचाना चाहिए।
तिलई का रहने वाला दीपक तिवारी पंछियों को बचाने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाते हुए निस्वार्थ सेवा दे रहा है। दीपक अखबार बांट कर उन्हीं पैसों से अपना पढ़ाई और पंछियों के लिए दाना पानी खरीदकर डाल रहा है। अभी तक दीपक ने 700 सकोरे पेड़ो में बांध रखा है जहाँ दूर – दूर से पंछी भूख प्यास मिटाने आ रहे हैं। दूर- दूर से पंछिया उस जगह पर भूख प्यास मिटाने के लिए प्रवास कर रहे है। दीपक ने बताया कि स्कूल के बच्चों के लिए स्वनिर्मित स्लोगन व ड्राइंग-पेंटिंग से जागरूक करेंगे। दीपक तिवारी का कहना है कि पंछी प्रकृति का अहम हिस्सा है, उसे बचाये रखने के लिए इस अभियान में लोगों की सहभागिता जरूरी है।
यहाँ भी देखे – आईपीएल क्रिकेट सट्टा : सटोरिया गिरफ्तार, 38 हजार नकद जब्त, देखें वीडियो