
रायपुर। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम के साथ अन्य आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। जिसके चलते एक अप्रैल सोमवार को दोपहर 12 बजे जांजगीर में कांग्रेस उम्मीदवार रवि भारद्वाज के नांमाकन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजे से पाटन, बेलोदी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
वहीं 2 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 12 बजे बिलासपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे रायपुर संसदीय क्षेत्र के भाटापारा में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे भाटापारा से रायपुर के लिये रवाना होंगे।
5 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर 12.05 बजे कोमना, दोपहर 2 बजे धरमगढ़ में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे जगदलपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे
यह भी देखें :