बंगाली फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ूंगी : राइमा सेन

अभिनेत्री राइमा सेन बॉलीवुड के साथ ही टॉलीवुड और डिजिटल फिल्मों में भी नजर आती रहती हैं। उनका कहना है कि वह बंगाली फिल्मों में काम करना कभी नहीं छोड़ेंगी। उनका कहना है कि बंगाली सिनेमा में काम करने से न सिर्फ उन्हें हुनर सीखने को मिलता है, बल्कि महान फिल्मकारों के साथ काम करने का मौका भी मिलता है। राइमा ने साक्षात्कार में कहा, मैं बांग्ला फिल्मों में काम करना कभी नहीं छोड़ूंगी, क्योंकि मैंने बांग्ला फिल्म उद्योग से एक कलाकार के रूप में काफी कुछ सीखा है।
मैं कुछ प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशकों जैसे दिवंगत रितुपर्णो घोष के साथ करने का मौका मिलने को लेकर भाग्यशाली हूं, जिन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया। उन्होंने कहा, मैंने बंगाल में काफी युवा फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया है। वहां की कहानियां काफी अच्छी होती हैं, फिल्में महिला-उन्मुख होती हैं और बेहद प्रगतिशील व दिलचस्प काम होता है.. बंगाली फिल्मों ने मुझे काफी कुछ दिया है।
यहाँ भी देखे – सिर्फ फिल्मों में ही नहीं शादियों में शक्ल दिखाने के भी करोड़ों लेते हैं ये स्टार्स, जानिए किसकी है कितनी फीस