सोशल मीडिया पर छाईं आयशा शर्मा

एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर के बाद अब पिछले कुछ दिनों से इंटनेट पर एक्ट्रेस नेहा शर्मा की बहन आयशा शर्मा छाई हुई हैं. उनकी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें, इस साल बड़े पर्दे पर कई नए चेहरे दिखने वाले हैं. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, बॉनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर, शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ-साथ अब नेहा शर्मा की बहन आयशा शर्मा का भी नाम इस सूची में शामिल हो चुका है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा की फिल्म अगले साल रिलीज होगी. बता दें, आयशा शर्मा अपनी बहन की तरह ही बेहद खूबसूरत दिखती हैं.
आयशा शर्मा नेहा शर्मा की छोटी बहन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयशा शर्मा अगले साल जॉन अब्राहम के साथ फिल्म एसएमजे में नजर आने वाली हैं. जी हां, मिलाप जवेरी द्वारा लिखी गई फिल्म एसएमजे से आयशा बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा मिल कर किया जा रहा है, जिसे मिलाप झावेरी निर्देशित करेंगे. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी की मुख्य भूमिकाओं में होंगे. यह फिल्म साल 2019 में जून के आसपास रिलीज हो सकती है.
यहाँ भी देखे – प्रिया वॉरियर को टक्कर दे रही है आफगान गर्ल नेदा वफा, सोशल मीडिया में है खूबसूरती की मालिका, पूढ़े पूरी खबर और देखें वीडियो