
शेयर बाजार (Stock Market) का कारोबार बेहद उतार-चढ़ाव भरा है. यहां कब कौन सा शेयर लोगों को बंपर कमाई करा दे कहा नहीं जा सकता. लेकिन, अनुमान जरूर लगाया जा सकता है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICIDirect) ने ऐसे ही 10 शेयरों की शानदार लिस्ट तैयार की है, जो इस दिवाली (Diwali) आपको मालामाल कर सकते हैं. इनमें Axis Bank और Eicher Motors समेत अन्य नाम शामिल हैं.
उतार-चढ़ाव के बीच शानदार प्रदर्शन
बिजनेस टुडे के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म ICICIdirect ने एक नोट में कहा है कि वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद पिछले एक साल में घरेलू शेयरों ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है. भले ही भू-राजनैतिक हालात और महंगाई का उच्च स्तर हो, लेकिन कुछ शेयर हैं जो अपने इन्वेस्टर्स को फायदा करा रहे हैं. ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई है कि अगले दो वर्षों में भी ये शेयर कमाई में 15 फीसदी तक इजाफा करने वाले साबित हो सकते हैं.
लिस्ट में ये नाम किए गए शामिल
ICICIdirect ने इस बार की दिवाली के लिए 10 ऐसे ही शेयरों की लिस्ट तैयार की है, जिनमें निवेश फायदे का सौदा साबित हो सकता है. इस लिस्ट में एक्सिस बैंक (Axis Bank), सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), को-फोर्ज (Coforge), लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels), हेल्थकेयर ग्लोबल इंटरप्राइजेज (Healthcare Global Enterprises), लॉरस लैब्स (Laurus Labs), कॉन्टेनर कॉर्प (Container Corp) और हेवल्स इंडिया (Havells India) के स्टॉक्स शामिल हैं. आइए जानते हैं क्या है एक्सपर्टस के मुताबिक इनका टारगेट प्राइस…
Axis Bank
एक्सिस बैंक (Axis Bank) रिटेल सेगमेंट पर अधिक फोकस कर रहा है, जिसमें लगभग 60 फीसदी की हिस्सेदारी है. इस बैंक के लिए बॉयिंग रेंज की बात करें तो यह 780 रुपये से 815 रुपये है. वहीं ब्रोकरेज ने इसके लिए टारगेट प्राइस 970 रुपये सेट किया है. इस शेयर के लिए कहा गया है कि वित्त वर्ष 22-24 में इससे 15 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
City Union Bank
सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) के शेयर को आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने दिवाली फेवरेट लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा है. 20.5 फीसदी (टियर-I 19.4%) CRAR के साथ वित्त वर्ष 22-24 में बैंक के कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने इसके लिए 215 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. इसकी बॉरिंग रेंज 170-185 रुपये है.
Apollo Tyres/Eicher Motors
लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) का नाम आता है. एक और जहां 260-275 रुपये की बॉयिंग रेंज वाले अपोलो टायर्स के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 335 रुपये तय किया गया है, तो वहीं दूसरी ओर आयशर मोटर्स के लिए रेंज 3,400-3,450 रुपये है और टारगेट प्राइस 4,170 रुपये तय किया है.
Coforge/Lemon Tree Hotels
ICICI Direct की लिस्ट में अगला नाम आता है को-फोर्ज (Coforge) का, इसके शेयरों की बायिंग रेंज 3,520 से 3,680 बीच दी गई है और इसके लिए टारगेट प्राइस 4,375 रुपये सेट किया गया है. इसके अलावा लेमन ट्री होटल्स के शेयरों बॉयिंग रेंज 78-88 रुपये होने पर खरीदारी करना फायदे का सौदा रहेगा. लेमन ट्री के शेयरों के लिए साल 2024 तक का टारगेट प्राइस 110 रुपये निर्धारित किया गया है.
अडानी एंटरप्राइजेज
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर पर भी आप दांव लगा सकते हैं. इस शेयर की बायिंग रेंज 3200 से 3225 रुपये है. IIFL Securities ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 3300 रुपये सेट किया है.
टाटा मोटर्स
इसके अलावा IIFL Securities की मानें तो टाटा मोटर्स को करंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है. फिलहाल आज टाटा मोटर्स के शेयर 402.10 रुपये परव ट्रेड कर रहे हैं और 0.78 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. इस शेयर का टार्गेट प्राइस 410 से 415 रुपये सेट किया गया है.