
नया दिन, नई शुरुआत, नया एपिसोड. ‘बिग बॉस 16’ में हर रोज पासा पलटता दिख रहा है. गेम इस बारी बिग बॉस खेल रहे हैं. कंटेस्टेंट्स सिर्फ उनकी उंगलियों पर नाच रहे हैं. बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में शालीन को हारते देखा गया. गौतम विज ने कैप्टेंसी जीती. इस हफ्ते वह सुरक्षित होकर तीसरे हफ्ते में एंटर कर चुके हैं. मंगलवार को आए एपिसोड में कई दिलचस्प चीजें घर के अंदर होती दिखीं. जानिए…
अर्चना और सौंदर्या में हुई लड़ाई
शालीन और सौंदर्या दोनों ही डाइनिंग टेबल पर बैठे होते हैं. ये शालीन को मिलने वाली वॉर्निंग और दंड को लेकर बात कर रहे होते हैं. अर्चना पास में बैठी खाना का रही होती हैं. ऐसे में शालीन और सौंदर्या क्या बात कर रहे हैं, उन्हें सुनाई देती हैं. देखते ही देखते सौंदर्या और अर्चना गौतम के बीच लड़ाई छिड़ जाती हैं. सौंदर्या कहती हैं कि बेटा कर्मा इज अ बिच. इसे पूरा सुनने की जगह अर्चना केवल बिच वर्ड सुन लेती हैं. ऐसे में अर्चना, सौंदर्या को कहती हैं कि अगर तुझे मार-मारकर मोर न बना दिया तो मेरा नाम भी अर्चना नहीं है. मान्या सिंह से बाहर गार्डन एरिया में बात करते हुए अर्चना कहती हैं कि यह है क्या, 2 कौड़ी की औरत. सौंदर्या बाद में रोने लगती हैं. उनका कहना है कि यह मेरे पेरेंट्स पर गई है.
शालीन ने मारा सौंदर्या को खराब जोक
शालीन, टीना और सौंदर्या तीनों ही बेडरूम में थे, जब शालीन ने बिलो द बेल्ट एक जोक मारा. सौंदर्या के अंडरगार्मेंट्स को लेकर उन्होंने कुछ चीजे कहीं. पहले तो सौंदर्या हंसी, उसके बाद बाहर जाकर गौतम विज को सारी बात बताने लगीं. गौतम को शालीन पर गुस्सा आया और उन्होंने सीधा कहा कि अगर सौंदर्या तुम्हें उसके साथ रहना है तो रहो, लेकिन उसकी ये हरकतें मुझे बिल्कुल पसंद नहीं.
किचन के कपड़े से पोंथे गोरी ने हाथ, छिड़ी बहस
खाना खाकर गोरी हाथ धोती हैं और किचन के कपड़े से पोंछने लगती हैं. इसपर सुम्बुल और सृजिता उन्हें कहती हैं कि किचन में खाना बन रहा है और बाथरूम में जाकर हाथ पोंछ लो. सृजिता, गोरी को देखकर कहती हैं कि गोरी को देखकर लग रहा है कि किस स्कूल से पढ़ी है यह. टीना कहती हैं कि मुंह ही मत लगाओ. गोरी सभी को अकेले ही मुंहतोड़ जवाब देती हैं. एमसी स्टैन टीना, सृजिता और सुम्बुल को कहते हैं क्लास की बात मत करना. सृजिता कहती हैं कि दिखता है कि आप किस परिवार से आते हो और कैसे स्कूल में पढ़े हो. कौन सी जगह से बड़े हुए हो, दिख रहा है. गोरी कहती हैं कि तुम अगर स्टैंडर्ड में रहे हो तो उसी में रहो. सृजिता ने गोरी को ‘गंवार’ तक कहा.